Header Ads Widget

कोविड-19 के दौरान दिव्‍यांगजनों की सुरक्षा एवं संरक्षण को लेकर की प्रखण्‍ड में बैठक का आयोजन


कोविड-19 के दौरान दिव्‍यांगजनों की सुरक्षा एवं संरक्षण को लेकर की प्रखण्‍ड में बैठक का आयोजन

शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :

कोविड-19 के दौरान दिव्यांगजनों की सुरक्षा के लिए व्यापक दिव्यांगता समावेशी दिशानिर्देश, अधिनियम 2016 की धारा-72 अन्तर्गत गठित प्रखण्ड स्तरीय समिति के कार्यों की समीक्षा करने व अगामी में दिव्यांगजनों को शेखपुरा , बरबीघा और आरियरी प्रखण्‍ड में दिव्‍यांगजन समुह के गठन हेतु राज्‍य आयुक्‍त नि:शक्‍तता के अध्‍यक्षता में बैठक की गई। 

बैठक में मुख्‍य अतिथि डॉ० शिवाजी कुमार (राज्‍य आयुक्‍त नि:शक्‍तता,बिहार सरकार) साथ ही तीनों प्रखण्‍डों के प्रखण्‍ड विकास पदाधिकारी, प्रखण्‍ड प्रमुख, अंचल अधिकारी, रेफरल अस्‍पताल, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, प्रखण्‍ड जीविका प्रबंधक, प्रखण्‍ड कृषि पदाधिकारी, प्रखण्‍ड सांख्यिकी पदाधिकारी, प्रखण्‍ड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखण्‍ड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, प्रखण्‍ड कल्‍याण पदाधिकारी, प्रखण्‍ड समन्‍वयक, सभी विकास मित्र, पंचायत सचिव, पंचायत कार्यपालक सहायक, दिव्‍यांगजन, समाजसेवी आदि उपस्थित थे।

 मुख्‍य अतिथि राज्‍य आयुक्‍त नि:शक्‍तता डॉ० शिवाजी कुमार ने बताये कि दिव्‍यांगजन अधिनियम 2016 के धारा 72 के अन्‍तर्गत प्रखण्‍ड स्‍तरीय दिव्‍यांगजन समुह का गठनकर सभी दिव्‍यांगजनों को कोविड 19 के दौरान सुरक्षा एवं संरक्षण उपलब्‍ध कराया जायेगा। सभी दिव्‍यांगजनों के समस्‍याओं का पंचायत स्‍तर एवं गांव स्‍तर पर दिव्‍यांगजन समूह गठित कर उनकी समस्‍याओं का समाधान किया जायेगा। 

दिव्‍यांगजनों को हो रही समस्‍यायों का समीक्षा किये। साथ ही अगामी विधानसभा में दिव्‍यांगजनों को सुगम्‍य एवं समाजसेवी मतदान तथा मतदान प्रक्रिया में सहज भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु स्‍वयं के स्‍तर से इसके कार्यान्‍वयन का स्‍थलीय अनुश्रवण किये। साथ यह भी कहा कि कोई भी दिव्‍यांगजन सरकारी याजनाओं से वंचित नहीं रहेगा।