फारबिसगंज में सड़क निर्माण को ले हंगामा ।
फारबिसगंज नप क्षेत्र स्थित सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल पर लोगों ने गुरुवार की सुबह कार्य रोका , मौके पर नप के अभियंता मनोज प्रभाकर पहुंचे ।
विरोध के कारण निर्माणाधीन सड़क को पुनः तोड़कर प्राक्कलन के अनुरूप फिर से कार्य कराया जा रहा है । मामला स्टेशन चौक से पटेल चौक तक लाखों की लागत वाली पीसीसी ढलाई का है । विरोध स्थानीय दुकानदारों ने व्यवसायी ज्योति भगत के नेतृत्व में किया ।
मौके पर पहुंचे संवेदक इजहार आलम ने भी गड़बड़ी की बात स्वीकार करते हुए मजदूरों की गलती बतायी तथा उन्हें डांट फटकार करने की जानकारी दी ।