Header Ads Widget

श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर याद किये प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ नागेश्वर बाबू




शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :

स्थानीय एस के आर कॉलेज,  के पूर्व प्राचार्य और प्रख्यात शिक्षाविद् स्व  डॉ नागेश्वर सिंह की श्रद्धान्जलि सभा  डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई । जिसमें विद्यालय के निदेशक रोहित प्रसाद सिंह, सुधांशु शेखर, प्राचार्य अरविंद मानव और विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित क्षेत्र के कई शिक्षाप्रेमी सम्मिलित हुए। 

कार्यक्रम में क्षेत्र के लोकप्रिय चिकित्सक डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह, पूर्व प्राध्यापक प्रो रमानंद देव, प्राध्यापक डॉ वीरेंद्र पांडेय, श्री विजय राम रतन सिंह, श्री अमरनाथ प्रसाद सिंह, पत्रकार अरुण साथी, संतोष कुमार, राजू सिंह सहित कई लोगों ने अपनी भावांजलि अर्पित की और अपने-अपने उद्गार व्यक्त किये।

वक्ताओं द्वारा नागेश्वर बाबू की विद्वता, उनकी विनोदप्रियता, उनके खुशमिजाज व्यक्तित्व की भावपूर्ण चर्चा कार्यक्रम में की गई। दर्शनशास्त्र के प्रोफेसर डॉ नागेश्वर बाबू की हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत भाषाओं पर मजबूत पकड़ थी। उनसे मिलकर ज्ञान प्राप्त करने वालों की भीड़ हमेशा लगी रहती थी। 

उनके संघर्षपूर्ण छात्र जीवन से लेकर अध्यापन की कुशलता और शैक्षणिक गतिविधियों में सक्रियता को अतिथियों द्वारा याद किया गया। कवि अरविंद मानव एवम प्रो विजय राम रतन सिंह द्वारा कविता के माध्यम से भी भावांजलि अर्पित की गई। 

नागेश्वर बाबू के निधन से क्षेत्र में एक अपूर्णीय बौद्धिक शून्यता आ गई है। कार्यक्रम की शुरुआत श्रद्धा पुष्प अर्पण से और समापन दो मिनट के मौन-धारण से किया गया। सभा का संचालन प्राचार्य अरविंद मानव ने किया।