जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष अवकाश प्राप्त प्राध्यापक एकहरी गांव निवासी डॉ. महेन्द्र प्रसाद सिंह के निधन पर एल एन केएस हाई स्कूल के प्रांगण में शोक सभा मनी। उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित लौकहा विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक भरत भूषण मंडल ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि उनका व्यक्तित्व महान था। दुख की इस घड़ी में परिजनों को सहन शक्ति प्रदान करने के लिए भगवान से प्रार्थना की।
मौके पर जिला कुशवाहा महासभा के सचिव रामचरित्र सिंह, वीरेन्द्र सिंह, सुधीर यादव, वीरेन्द्र सिंह, प्रो. रामप्रसाद सिन्हा, प्रो. रामेश्वर सिंह, राधेप्रसाद सिंह, सत्यदेव सिंह, रामबालक सिंह, रामबहादुर सिंह, जयवीर सिन्हा, कीर्तन सिंह, जगन्नाथ सिंह, रामसुन्दर सिंह, योगेन्द्र सिंह, विजय सिंह, रामनारायण सिंह समेत विद्यालय के छात्र व शिक्षक थे।