शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :
जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत जयमंगला गाँव मे चल रहे जयमंगला प्रीमियम क्रिकेट लीग के फाइनल मुकाबले में रविवार को मेजबान जयमंगला ने कैथमा की टीम को सुपर ओवर में हराया। जयमंगला टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया ।
टीम के बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ चौका लगाए । जबाब में कैथमा ने अंतिम ओवर में मैच को टाई किया। नतीजा सुपर ओवर में हुआ ।बिक्की कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया ।जबकि मैन ऑफ द सीरीज कुंदन गोलू को घोषित किया गया।