Header Ads Widget

शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओ का प्रसव पूर्व जाॅच



शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट
 
शेखोपुरसराय प्रखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखोपुरसराय में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिला का प्रसव पूर्व जाँच की गई। इस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ विपीन कुमार ने बताया कि प्रत्येक माह के 9 तारीख को पीएमएसएमए शिविर का आयोजन किया जाता है । 

जिसमें गर्भवती को एएनसी जाॅच जरूर कराना चाहिए साथ ही आयरन एवं कैल्शियम की गोली जरूर लेनी चाहिए। ताकि शरीर में खून की कमी न हो साथ ही हरी साग सब्जी का सेवन करना चाहिए। शिविर में गर्भवती महिला का बीपी जाँच,हीमोग्लोबिन जाॅच,वजन एवं गर्भ की जाॅच कर दवा वितरण की गई। 

शिविर में 94 गर्भवती की जाॅच की गई। कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा अधिकारी डाॅ शिवम सोनाली, आयुष चिकित्सक शंभूशरण पाण्डेय,पिरामल बीटीओ पप्पू कुमार राय, प्रयोगशाला प्रवैधिकी नोमान सगीर,एसटीएस रवि कुमार,एएनएम कुमारी आँचल,रीता कुमारी,निरंजना कुमारी,सुनिता कुमारी एवं अन्य गर्भवती महिलाओं ने भाग लिया ।