शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट
शेखोपुरसराय प्रखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखोपुरसराय में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिला का प्रसव पूर्व जाँच की गई। इस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ विपीन कुमार ने बताया कि प्रत्येक माह के 9 तारीख को पीएमएसएमए शिविर का आयोजन किया जाता है ।
जिसमें गर्भवती को एएनसी जाॅच जरूर कराना चाहिए साथ ही आयरन एवं कैल्शियम की गोली जरूर लेनी चाहिए। ताकि शरीर में खून की कमी न हो साथ ही हरी साग सब्जी का सेवन करना चाहिए। शिविर में गर्भवती महिला का बीपी जाँच,हीमोग्लोबिन जाॅच,वजन एवं गर्भ की जाॅच कर दवा वितरण की गई।
शिविर में 94 गर्भवती की जाॅच की गई। कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा अधिकारी डाॅ शिवम सोनाली, आयुष चिकित्सक शंभूशरण पाण्डेय,पिरामल बीटीओ पप्पू कुमार राय, प्रयोगशाला प्रवैधिकी नोमान सगीर,एसटीएस रवि कुमार,एएनएम कुमारी आँचल,रीता कुमारी,निरंजना कुमारी,सुनिता कुमारी एवं अन्य गर्भवती महिलाओं ने भाग लिया ।