Header Ads Widget

छठ के दौरान तनिक भी कोरोना का भय नजर नहीं आया


छठ के दौरान तनिक भी कोरोना का भय नजर नहीं आया

शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :

आस्था के महान पर्व छठ के अवसर पर लोगो के मन में कोरोना का थोडा भी भय नहीं दिखा। बड़ी संख्या में लोग छठ घाट पर बिना मास्क के माथे पर छठ की डलिया लेकर पहुच रहे थे। 

लोगो ने कोरोना महामारी को लेकर दूरी का ध्यान भी नहीं रखा। सरकार और जिला प्रशासन के घर पर छठ के आयोजन करने की अपील का भी लोगो पर कोई खास असर नहीं पड़ा। बड़ी संख्या में लोगो ने कोरोना की धज्जिया उड़ाते हुए छठ का अनुध्थान सम्पन्न किया।

हालाकि जिले में एक तबका कोरोना के डर से घर में ही छठ का अनुष्ठान सम्पन्न किया। कई लोगो ने अपने घर के छत पर अस्थायी तालाब बनाकर उसमे अर्घ दिया। वहीँ परिजनों ने जल और दुग्ध भी तर्पण किया। कई लोग घर के बाहर भी अस्थाई तालाब की खुदाई छठ के आयोजन के लिए किया।