Header Ads Widget

छठ घाटों पर स्वास्थ्य टीम को रखा गया था तैनात


छठ घाटों पर स्वास्थ्य टीम को रखा गया था तैनात

शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :

जिला प्रशासन ने छठ घाट पर स्वास्थ्य टीम तैनात कर रखा था। स्वस्थ्य टीम द्वारा लोगो की सुविधा के लिए स्टाल लगाये गए थे। अर्घ के दौरान वर्ती के साथ घाट पर किसी अनहोनी को लेकर स्वास्थ्य टीम सभी साधनों के साथ मुस्तैद थी। 

स्वास्थ्य टीम द्वारा लोगो को कोरोना के बारे में जागरूक करने का काम भी किया गया। लोगो को मास्क का प्रयोग सहित अन्य एहतियात बरतने को लेकर जागरूक करने का प्रयास किया गया। जिला प्रशासन द्वारा छठ घाट पर गोताखोर भी तैनात किये गए थे। 

नगर क्षेत्र के घाट पर नगर परिषद द्वारा साफ सफाई और रंग रोगन के साथ साथ रौशनी से चकाचक कर दिया गया। व्रतियो के सभी प्रकार के सुविधा का ध्यान रखा गया। घाट की ओर आने वाले मार्ग को भी बिजली की रौशनी से नहला दिया गया था। 

सामाजिक संगठनो और कई व्यवसायी संगठनों ने मार्ग में दर्जनों तोरण द्वार भी बनाये थे। सामाजिक संगठनों से जुड़े उत्साही युवको ने सडको पर विभिन्न प्रकार के रंगोली भी बनाया। रंगोली भी लोगो के आकर्षण का केंद्र बना रहा। 

शांतिपूर्ण अर्घ के समापन के बाद जिला प्रशासन के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की साँस ली। छठ घाट पर तैनात सभी सुरक्षाकर्मी और स्वास्थ्य टीम सीधे जिला मुख्यालय में स्थापित जिला नियंत्रण कक्ष से जुड़े रहे।