Header Ads Widget

किसानों और मजदूरों ने निकाला प्रतिरोध मार्च



शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :

अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत किसानों और मजदूरों ने शेखपुरा जिला मुख्यालय पर निकाला प्रतिरोध मार्च निकाला। प्रतिरोध मार्च का नेतृत्व भाकपा माले जिला सचिव विजय कुमार विजय, सीपीएम के जिला सचिव बीरबल शर्मा, सीपीआई नेता आनंदी सिंह, राजद जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह संयुक्त रुप से कर रहे थे।

 नेताओं ने कहा की सरकार इस कोरो ना संकट की ओट में लगातार देश की सार्वजनिक संस्थाएं बेच रही है। चुकी करोना महामारी के चलते व्यापक विरोध नहीं हो पा रहा है। इसी के ओट में देश के सबसे बड़ा सेक्टर खेती को कारपोरेट को नीलाम करने की नियत से तीन कानून अलोकतांत्रिक तरीके से संसद में कानून पास करा लिया गया। और कहां जा रहा है कि किसानों को आजाद कर दिया हूं। 

इन कानूनों के जरिए देश के कारपोरेट को खेती करने की छूट मिल जाएगा। मंडिया समाप्त कर दी जाएगी। और आवश्यक वस्तु के अधिक से अधिक भंडारण करने की छूट मिल जाएगा। सरकार किसानों से अनाज खरीद नहीं करेगी तो जन वितरण प्रणाली भी समाप्त हो जाएगा, और इससे करोड़ों लोगों के खाद्य संकट पैदा हो जाएगा संकट इतनी गहरी है कि देश के किसान उबाल पर है। 

प्रतिरोध मार्च के माध्यम मांग किया कि इस काले कानून को वापस लिया जाए,बिहार के किसानों की धान एमएसपी व बोनस के साथ अभिलंब खरीद की गारंटी करें।

 प्रतिरोध मार्च में माले नेता कमलेश प्रसाद, राजेश कुमार राय, अखिल भारतीय किसान महासभा के के राज्य परिषद सदस्य कमलेश कुमार मानव, नरेश महतो, विश्वनाथ प्रसाद, सीपीआई नेता केदार राम, गोलू कुमार सीपीएम नेता राजेंद्र प्रसाद, आइसा नेता आनंद कुमार, राजद नेता विजय यादव, राम सागर यादव, नरेश यादव, पंकज सिंह, रवि कुमार आदि सैकड़ों नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए।