मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट :
मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड की पंचायतों में विभिन्न योजनाओं के तहत किये गये कार्य से संबंधित अभिलेखों की जांच की जा रही है। गुरुवार को प्रखंड की कुमरखत पश्चिमी पंचायत के वार्ड सदस्यों के साथ सामुदायिक प्रशिक्षण भवन में बीडीओ अखिलेश्वर कुमार की देखरेख में अन्य जांच कर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें योजनाओं से संबंधित अभिलेखों की जांच की गई।
जानकारी देते हुए प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि कुमरखत पश्चिमी पंचायत के विभिन्न मदों से सम्बद्ध योजनाओं के अभिलेखों की जांच में अनियमितता की आशंका है। पूर्णता की रिपोर्ट वाली कई योजनाओं की पंजी विभागीय गाइडलाइन के अनुरूप नहीं है।
इन योजनाओं में चतुर्थ राज्य वित्त आयोग, पंचम राज्य वित्त आयोग, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, द्वादश राज्य वित्त आयोग व चौदहवीं राज्य वित्त आयोग से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं।
स्थलीय जांच के बाद हकीकत सामने आने की सम्भावना प्रकट की गई है। स्थलीय जांच के विभागीय निर्णय से वार्ड क्रियान्वयन समिति से सम्बद्ध लोग सकते में दिख रहे हैं।