शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :
लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की जंयती जिला में शनिवार को एकता दिवस के रूप में मनाई गयी। बड़ी संख्या में लोगो ने इस अवसर पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर लोगो ने देश की एकता और अखंडता की शपथ ली।
हालाकि विधानसभा चुनाव और कोरोना महामारी के कारण इस बार लौह पुरुष के जन्म दिन पर कोई बड़ा व विशाल कार्यक्रम आयोजित नही किया गया। सरदार पटेल की जयंती को लेकर नगर क्षेत्र के पटेल चौक पर स्थापित प्रतिमा पर लोगो ने श्रद्धा के साथ उन्हें माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र से लोजपा प्रत्यासी इमाम गजाली ने भी अपने समर्थको के साथ यहाँ सरदार पटेल को माल्यार्पण किया। इस आयोजन में लोगो ने भारत के प्रथम गृह मंत्री के रूप में सरदार पटेल के देश की एकता के सम्बन्ध में किये गए कार्यो को याद किया।
सरदार पटेल द्वारा देशी रियासत को भारत में मिलाने के एतिहासिक कार्य की भी चर्चा की। लोगो ने इस अवसर पर सरदार पटेल के आदर्शो को लेकर देश को मजबूत करने और देश की एकता अखंडता के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं करने की शपथ ली।
सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में बांधने के लिए साहसिक कदम उठाया था। इस श्रद्धांजलि सभा में शामिल लोगो ने आज भी पटेल के विचारो को प्रासंगिक बताया। देश के आसपास सीमा पर व्याप्त तनाव को सरदार पटेल के विचारो से ही विजय पाया जा सकता है. देश हमेशा सरदार का ऋणी रहेगा।