शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :
रोटरी क्लब आफ शेखपुरा सेंट्रल तथा जिला अंधापन नियंत्रण संस्थान के तत्वावधान में अक्टूबर माह में 68 नेत्र रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया ।शनिवार को उस कड़ी का अंतिम भाग था ।
सभी लाभार्थियों को उचित दवा चश्मा आदि देकर विदा किया गया। यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा ।इसी संकल्प के साथ रोटरी क्लब के पीएचएफ डॉ मृगेंद्र प्रसाद सिंह अध्यक्ष निरंजन कुमार पांडे सचिव दीपक कुमार ज्योतिष कुमार, शाहीन मुमताज , सचिन कुमार ,गुड्डू एवं नीता हॉस्पिटल के अन्य सहभागी तथा नेत्र रोग विशेषज्ञ बरखा सोलंकी उपस्थित थी।
मालूम हो कि डॉ बरखा सोलंकी द्वारा मोतियाबिंद रोगियों का चरणबद्ध तरीके से शिविर लगाकर ऑपरेशन किया जा रहा है।