मधुबनी - जयनगर से गुड्डू गुप्ता की रिपोर्ट । आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जयनगर शहरवासियों के बीच सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से जयनगर पुलिस ने बुधवार की संध्या फ्लैग मार्च निकाला ।
एसपी डॉक्टर सत्य प्रकाश के निर्देश पर जयनगर एएसपी डॉ०सौर्य सुमन के नेतृत्व में पुलिस एवं एसएसबी के जवानों ने बाइक के माध्यम से जयनगर शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण किया ।
इस फ्लैग मार्च की शुरुआत जयनगर थाने से की गई ।फ्लैग मार्च शहीद चौक, महावीर चौक ,वीर कुंवर सिंह चौक ,वाटर वेज चौक, स्टेशन चौक, यूनियन टोला समेत जयनगर के सभी स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया ।
फ्लैग मार्च के दौरान प्रशासन की वाहनों से निकलने वाली तेज सायरन की आवाज को सुनकर असामाजिक तत्वों ने किनारा कर लेना ही बेहतर समझा ।फ्लैग मार्च में शामिल अधिकारियों ने लोगों की डर को शांत करते हुए कहा कि घबराए नहीं यह आपकी सुरक्षा के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया है।
इस मौके पर जयनगर एएसपी डॉ सौर्य सुमन, जयनगर थाना प्रभारी संजय कुमार समेत दर्जनों पुलिसकर्मी व एसएसबी के अधिकारी व जवान शामिल थे।