मधुबनी - हरलाखी से रौशन कुमार सिंह की रिपोर्ट।
हरलाखी प्रखंड के नंदलाल महावीर प्लस टू उच्च विद्यालय गंगौर के प्रांगन में जाप प्रत्याशी संतोष कुमार झा के समर्थन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार रंजन उर्फ पप्पू यादव के द्वारा एक विशाल जनसभा को संबोधित किया गया.जिसकी अध्यक्षता जाप नेत्री प्रिया राज व मंच संचालन अनिल झा ने किया।
साथ ही बताते चलें कि कार्यक्रम की शुरुआत में मिथिला रत्न कुंज बिहारी ने चुनावी लोक गीत गा कर लोगों में उत्साह बढ़ाया. इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि पन्द्रह साल लालू और पन्द्रह साल नितिश के शासन सबने देख लिया है.इन तीस सालों में मह॔गाई बढती गई,भ्रष्टाचारी चरम सीमा पर है.महिलाएं असुरक्षित हैं।
अच्छी सड़कों के लिए हरलाखी तरस गई.वहीं शिक्षा,स्वास्थ्य सब चौपट कर दिया गया है.कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में अधिकारी से लेकर सभी नेता भ्रष्ट हो चुके हैं.कोरोना काल में जब नितिश और मोदी सो रहे थे,तो हमने हजारों गरीबों को खाना पहुंचाने का काम किया था।
जब बिहार में बाढ आता है,तो हम मदद पहुंचाते हैं.साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार बनती है तो एसिया का नंबर जिला मधुबनी को बनाउंगा,दो साल के भीतर जिला में बंद तिनों चिनी मिल को चालू करवाउंगा.ताकि जिला के हजारों युवाओं का बेरोजगारी दूर हो सकें।
वृद्धा पेंशन की राशि को 400 से बढ़ाकर 3000 कर दिया जाएगा.10 वीं पास छात्र को बाइक और छात्रा को स्कूटी देकर आत्मनिर्भर बना देंगे,साथ ही जब तक पढ़ाई जारी रहेगा तब तक 8000 रुपया हर महीना उसके अकाउंट में भेज दिया जाएगा।
वहीं कोई गरीब परिवार भूखा न रहे इसलिए सभी के घर में हर महीने के 28 तारीख को उनके घर पर 40 किलो चावल 25 किलो आटा और 5 लीटर सरसो तेल 20 किलो आलू सहित अन्य खाद्य सामग्री उनके घर तक पहुंचा दिए जाएंगे. हमारा प्रतिज्ञा है तीस साल बनाम तीन साल अथार्त जो पिछले सरकार ने तीस वर्षों में नहीं कर सका वो हम तीन सालों में कर दिखाएँगे।
जो आजतक सभी दलों ने चुनावी वादा करके लोगों को ठगने का काम किया है लेकिन हमनें हाईकोर्ट में शपथ पत्र के साथ प्रतिज्ञा पत्र जमा किया जिसमें उल्लेखनीय है कि यदि हमने अपना संकल्प पुरा नहीं किया तो अपने सभी विधायकों के साथ राजनीति से सन्यास ले लूंगा.यहीं बाते आपलोगों से कहने आया हूँ कि एक बार मौका दिजिए एक सुंदर बिहार बनाउंगा।
आगामी सात नवंबर को अपना एक-एक वोट संतोष झा को देने का काम करेंगे यही अपील करने आया हूँ. मौके पर शिव ठाकुर, रंजन राउत,रनधीर यादव,अनिता देवी,राम सेवक यादव,कर्मवीर कुमार, राघवेश चौरसिया, प्रदिप महतो,संजीव दास समेत दर्जनों कार्यकर्ताएं मौजूद थे।