शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :
शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के गिरिहिंडा चौक पर दुकानदार ने एक व्यक्ति को झँझरा से पीटकर घायल कर दिया। दरअसल गोपाल साव की दुकान के आगे गणेश यादव नामक व्यक्ति आने छोला- भटूरा का ठेला हर रोज लगाता था। उसके बदले में वह रोज तय रकम भी देता था।
उसके द्वारा जब ज्यादा रकम की मांग की गई तो गणेश यादव ने मना कर दिया। बात बढ़ने पर बीच-बचाव करने आये मुकेश यादव नामक 50 वर्षीय व्यक्ति को गोपाल साव, यमुना साव, राजकुमार साव ने मिलकर बुरी तरह झँझरे से ही पीट दिया।
जिसे आनन-फानन में घायलावस्था में सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस मामले में समाचार लिखे जाने तक पुलिस को सूचना नहीं दी गई है।