Header Ads Widget

घर मे घुसकर 6 लाख रुपये की संपत्ति की चोरी



शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट:
शहर के स्टेंशन रोड मखदुमपुर मुहल्ला स्थित एक घर मे घुसकर चोरों ने लगभग 6 लाख रुपये मूल्य की सम्प्पति चुरा ली। घटना के सम्बंध में जिला कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय कार्यानन्द शर्मा भवन के निकट रहनेवाली अनिल कुमार की पत्नी किरण देवी ने नगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। 

जिसमे अज्ञात लोंगो के ऊपर घर घुसकर लगभग छह लाख रुपये मूल्य के स्वर्ण आभूषण सहित अन्य सामान चुरा लेने का आरोप लगाई है। मुकदमें में पीड़िता ने उल्लेख की कि है उसके परिवार के लोग बाहर रहते है। पिछले दिनों वो घर मे ताला जड़कर अपने मैके चली गई थी। जब मैके से घर वापस आयी तब घर के सभी कमरों और अलमीरा सहित बक्सों का ताला टूटा पाई।

 साथ ही घर से कीमती लाखों रुपये मूल्य के स्वर्ण जेवरात सहित अन्य सामान को गायब पाया। इस बाबत नगर थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक विनोद राम ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नही है।पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल लोंगो के बारे में पता लगाया जा रहा है।