Header Ads Widget

36 किसानों के बीच प्याज बीज प्रत्यक्षण के रूप में वितरित



शेखपुरा से सुनील कुमार के रिपोर्ट :

कृषि विज्ञान केंद्र अरियरी के द्वारा जिला के 36 प्रगतिशील किसानों के बीच उन्नत प्रभेद के प्याज बीज का वितरण प्रत्यक्षण के रूप में किया गया। इस बाबत विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक डॉ नवीन कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक किसान को आधा आधा किलो वजन में एनएचआरडीएफ रेड -3 वेराइटी का प्याज बीज दिया गया। 

उन्होंने बताया कि वितरित किये गए प्याज बीज पूना स्थित राष्ट्रीय कृषि केंद्र में उत्पादित है। उन्होंने बताया कि इस बीज की बुबाई प्रति कट्ठा एक सौ ग्राम किया जाना है। जबकि इसकी फसल 120 से 125 दिन तैयार हो जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्यक्षण के रूप कृषक अपने पांच कट्ठा भूमि में इसकी खेती कर सकेंगे। 

कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि इस प्याज की फसल का उत्पादन प्रति हेक्टेयर 480 क्विंटल की दर से होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि यह प्याज की अब तक सबसे अच्छे प्रभेद का बीज है। जिसका उपज सबसे अधिक है। उन्होंने बताया कि इस प्याज के प्रभेद की खेती से किसान कम लागत में अधिक उपज और अधिक मुनाफा कमा सकते हैं।