अररिया से ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट :
नरपतगंज प्रखंड के सोनापुर बेलाही नदी के पुल के नीचे आज शनिवार की सुबह एक 34 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों एवं परिजनों के अनुसार मृतक की पहचान तोहिद,पिता – स्व० दिल मोहम्मद,ग्राम- चकोड़बा, सोनापुर निवासी के रूप में हुई है ।
घटना शुक्रवार की देर रात की बताई जा रही है। शनिवार सुबह जब कुछ लोगों ने शव को देखा।देखते ही देखते वहां काफी भीड़ जमा हो गई। शव नग्न अवस्था में पुल के नीचे नदी में पड़ा था। लोगों द्वारा इसकी सूचना पाकर बथनाहा थाना अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह,एएसआई चितरंजन कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की ।
वहीं डीएसपी,फारबिसगंज गौतम कुमार ने आकर घटना की जानकारी ली और जांच में जुट गए।प्रथम दृष्टया मृतक की हत्या की आशंका जताई जा रही है।मौत के सही कारणों का पता तो पोस्टमार्टम एवं जांच के बाद ही हो पाएगा।
वहीं पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम हेतु अररिया भेज दिया गया।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.