Header Ads Widget

निर्माणाधीन आईटीआई कॉलेज भवन को मिट्टी कटाव का खतरा



मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट:
मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड में सिधपा पंचायत स्थित मुनहरा बलान नदी के समीप बन रहे निर्माणाधीन आईटीआई कॉलेज भवन पर मिट्टी स्खलन का खतरा बढ़ता दिख रहा है। भवन के समीप स्थित मिट्टी के कटकर गिरने के कई कारणों की जानकारी मिली है।

     लोगों के अनुसार नदी में लगातार हो रहे मिट्टी व वालू खनन के कारण भवन के बगल की मिट्टी स्खलित हुई है। जबकि संवेदक ने दूरभाष पर बताया कि भवन के बगल की मिट्टी सामान्य से अधिक बारिश होने के कारण कटी है। कटाव को रोकने के उपाय किये जा रहे हैं। भवन व सड़क के किनारे जीएसबी से मिट्टी काटकर दी गई है।


        सोरह करोड़ आठ लाख अन्ठानवे हजार तीन सौ छह रुपये की लागत से बनने वाले इस कॉलेज भवन की सुरक्षा को देखते हुई भवन के बगल स्थित इस नदी से मिट्टी व बालू की कटाई पर रोक लगानी होगी। अन्यथा इस विशालकाय स्टीमेट वाले इस भवन पर खतरे से इनकार नहीं किया जा सकता है। 

सरपंच रामखेलावन सिंह ने इसके लिए सीओ को एक आवेदन प्रेषित किया है, जिसमें भवन के बगल स्थित नदी में हो रहे मिट्टी व बालू कटाई पर रोक लगाने की मांग की गयी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ