Header Ads Widget

केंद्रीय अर्धसैनिक बलों ने किया फ्लैग मार्च



सुनील कुमार की रिपोर्ट ,शेखपुरा :
मंगलवार को शेखपुरा विधान सभा क्षेत्र में पहले चरण के विधान सभा चुनाव को भयमुक्त और निष्पक्ष तरीके से 28 अक्टूबर को मतदान कराने के उद्देश्य से को विभिन्न थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। 

फ्लैग मार्च में बीएसएफ जैसे केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों के जवानों के साथ साथ जिला बल के जवान शामिल थे। चेवाड़ा थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार के नेतृत्व में केंद्रीय बलों में बीएसएफ और जिला बल के जवानों ने संयुक्त रूप में थाना क्षेत्र के रांकड , चेवाड़ा , बेलदारिया , गांव में फ्लैग मार्च किया । उधर अरियरी थाना अध्यक्ष कमला प्रसाद के नेतृत्व में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों ने हुसैनाबाद , नवीनगर ककरार , विद्यापुर गांव में फ्लैग मार्च किया। जबकि शेखोपुरसराय थाना अध्यक्ष ऋषभ यादव के नेतृत्व ने बीएसएफ जवानों ने नीमी , सादिकपुर , क्षेमा सहित अन्य गांव में फ्लैग मार्च किया।

साथ ही लोंगों से अगले 28 अक्टूबर को अपने निकटतम मतदान केंद्र पर जाकर भयमुक्त होकर मताधिकार का उपयोग करने की अपील की। इन्होंने चुनाव को लेकर प्रलोभन देने और डराने धमकाने वालों के विरुद्ध त्वरित शिकायत पुलिस से करने की अपील की।