Header Ads Widget

पुलिस टीम पर हमलाकर पुलिसकर्मियों को घायल करने के मामले में फरार पैक्स अध्यक्ष गिरफ्तार



सुनील कुमार की रिपोर्ट ,शेखपुरा।
कोरमा थान पुलिस ने चाडे गांव में छापामारी कर पुलिस टीम पर हमला कर पुलिसकर्मियों को घायल किये जाने के एक मामले में फरार चल रहे पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दी। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध कोरमा थाना में एसटी / एससी अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। छापामारी का नेतृत्व कोरमा थाना अध्यक्ष सह अवर निरीक्षक रंजन कुमार ने किया। 

थाना अध्यक्ष ने बताया कि पिछले साल पैक्स चुनाव के दौरान मतदान केंद्र पर तैनात पुलिस पदाधिकारी और पुलिस वाहन के चालक के साथ आरोपी और उसके समर्थकों ने गाली गलौच एवम मारपीट की थी। गिरफ्तार आरोपी पैक्स अध्यक्ष गांव के द्वारिका सिंह का पुत्र बताया गया है। कोरमा थाना कांड संख्या 88 /19 में कोर्ट द्वारा पैक्स अध्यक्ष के विरुद्ध कुर्की जब्ती के पूर्व इश्तेहार जारी किया गया था।