शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :
अरियरी प्रखंड के कृषि विज्ञान केंद्र अरियरी के प्रशिक्षण भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । जिसमें प्रखंड के पैतीस इच्छुक महिला किसान ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया । यह प्रशिक्षण सरकार द्वारा निर्धारित पोषण वाटिका के तहत दिया गया ।
प्रशिक्षण दे रही महिला वैज्ञानिक संगीत कुमारी ने बताया कि गाँव अक्सर महिला सब्जियों के लिए उनको बाजार आना पड़ता है । इसी से निजात पाने के लिए प्रशिक्षित कर उनके घर के आंगन में उपजाये जाने बाले सब्जियों का पौधा लगाने को कहा गया ।
प्रशिक्षण में आये हुए कुल 35 महिला किसानों को दस-दस सब्जी का पौधा और एक-एक फल का पौधा भी वितरण किया गया । इस प्रशिक्षण से महिला किसानों में खुशी देखी गई । इस अवसर पर केंद्र के मौसम वैज्ञानिक शबाना,संगीत कुमारी,नवीन कुमार के आलावे कृषि से पढ़ाई कर रहे सबौर से आये दो विद्यार्थी मोना और अंकित कुमार इत्यादि भी थे ।