शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :
बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 को स्वच्छ, निष्पक्ष ,भयमुक्त एवं पारदर्शिता के साथ कराने के लिए जिला प्रशासन शेखपुरा कृत संकल्प है ।निर्वाचन कार्यो की निगरानी करने के लिए सामान्य प्रेक्षक रविंद्र सोपन राव जगताप ने शुक्रवार को दोनों विधानसभा के स्कूटनी के कार्यों निरीक्षण किया ।
उन्होंने सभी कोषांग के नोडल अधिकारियों से इसकी विस्तृत समीक्षा की ।उन्होंने कहा कि स्कूटनी में जिनको नामांकन रद्द हुआ है उनको अविलंब सूचित करें और कारण का भी उल्लेख करें ।निर्वाचन पदाधिकारी शेखपुरा से सभी मतदान केंद्रों का नक्शा की मांग की।
निशांत अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचि पदाधिकारी शेखपुरा ने अपनी तैयारियों के संबंध में सामान्य प्रेक्षक को जानकारी दी। उन्होंने सभी के कोशंगो की कार्यों की समीक्षा की।उपस्थित अधिकारियों को निर्वाचन कार्य को बेहतर ढंग से संपन्न कराने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए।
शेखपुरा एवं बरबीघा विधानसभा के नामांकन स्थल के कार्यालय में सिंगल विंडो सिस्टम का शुभारंभ कर दिया गया है ,जो 24 घंटे का रहेगा । निर्वाचन कार्यो से किसी प्रकार की समस्या/ समाधान सिंगल विंडो सिस्टम से प्राप्त किया जा सकता है।