Header Ads Widget

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत वृक्षारोपण



शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट:
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शेखपुरा  इनायत खान के आदेश के आलोक में रविवार को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सभी प्रखंडों में काफी संख्या में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया।

 उन्होंने बताया कि पर्यावरण संतुलन के साथ-साथ लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान सभी को करना बहुत जरूरी है। निर्वाचन में एक-एक वोट का काफी महत्व होता है, 01 वोट से हार जीत का अंतर होता है।इसलिए सभी मतदाता 28 अक्टूबर 2020 को अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाएं और अपना बहुमूल्य वोट अपने इच्छित उम्मीदवारों को अवश्य दें ।

 मनरेगा के प्रोग्राम पदाधिकारी के द्वारा सभी प्रखंडों में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाए गए एवं को स्थानीय मतदाताओं को संदेश दिया गया कि अपना मतदान अवश्य करें। मतदान करने के लिए सभी मतदाताओं को शपथ दिलाई गयी है कि 28 अक्टूबर को सुबह 7:00 से 6:00 के बीच में अपने मतदान केंद्रों पर जाएं और वोट अवश्य करें।