मधुबनी से आशीष / फिरोज आलम की रिपोर्ट।
जिला निर्वाचन पदाधिकरी -सह- जिला पदाधिकारी डाॅ0 निलेश रामचन्द्र देवरे द्वारा जिला सभागार, मधुबनी में विधान सभा आम निर्वाचन 2020 से संबंधित एक प्रेंस कान्फ्रेस का आयोई किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश, अपर समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवम् प्रिंट एवम् इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित थे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बिहार विधानसभा चुनाव कार्यक्रम के द्वितीय चरण के अन्तर्गत मधुबनी जिला के 04 विधान सभा क्षेत्रो क्रमशः 36-मधुबनी, 37-राजनगर, (अनुसूचित जाति) 38- झंझारपुर एवं 39- फुलपरास का चुनाव होना है। इन विधानसभाओं के लिए नामांकन प्रारंभ हो गया है।जिसकी अंतिम तिथि 16 अक्टूबर है।जबकि मतदान की तिथि 3 नवम्बर है। इसमें 36- मधुबनी विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी अभिषेक रंजन, अनुमण्डलाधिकारी सदर, मधुबनी 37-राजनगर के निर्वाची पदाधिकारी सुधीर कुमार सिन्हा, भूमि सुधार समाहर्ता झंझारपुर, 38-झंझारपुर पदाधिकारी शैलेश कुमार चौधरी,अनुमण्डल पदाधिकारी झंझारपुर तथा 39-फुलपरास विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी गणेश कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी, फुलपरास को बनाया गया है।
सभी प्रत्याशियों के नामांकन हेतु निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय को स्थल के रूप में चयनित किया गया है। इन चारो विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदान केन्द्रो की संख्या 1905 है तथा कुल मतदाताओ की संख्या 1320248 जिसमें पुरूष मतदाताओ की संख्या 692469 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 627716 एवं ट्रांसजैण्डर मतदाताओ की संख्या 63 है। इन मतदाताओ में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 20257 है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया है कि मतदान के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकाॅल को ध्यान में रखते हुए दो व्यक्तियो के नामांकन के समय अभ्यर्थी के साथ नामांकन कक्ष में आने की अनुमति दी गई तथा हाउस-टू-हाउस 5 व्यक्तियों को प्रचार हेतु अनुमति दी गयी है। 100 मीटर के दायरे में 2 वाहन की अनुमति नामंकन के दिन दी गयी है। पुरूष, महिला एवं बुजुर्ग दिव्यांगों के लिए अलग-अलग पंक्तियों में सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन कर मतदान करने की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक मतदान बूथ को मतदान के एक दिन पहले पूर्ण सेनेटाईजेसन कराया जाएगा। मतदान हेतु आए प्रत्येक मतदाता का थर्मल स्केनिंग किया जाएगा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आदर्श आचार संहिता को लागू करने के लिए 379 सेक्टर पदाधिकारीयो, 31 एफ0एस0टी0, 31 एस0एस0टी0 का गठन किया गया है। साथ ही c-vigil एप के माध्यम से जनता की भागीदारी से आदर्श आचार संहिता लागू किया जायगा। जिले में कुल 25 चैक पोस्ट की स्थापना की गई है, इसमें 19 चैक पोस्ट भारत-नेपाल सीमा एवं 6 चैक पोस्ट अंतर जिला में बनाया गया है। जिला में 5 पैरामिलिट्री की कंपनी को जिला के विभिन्न स्थलों पर अवासन कराया गया है। द्वितीय चरण के 121 भेद्य मतदान केन्द्रों को चिह्नित किया गया है। 213 क्रिटिकल मतदान केन्द्रों को चिह्नित किया गया है।
बताया गया कि चुनाव के पश्चात मधुबनी एवं राजनगर के पोल्ड ई0भी0एम0 के संग्रहन हेतु रामकृष्ण काॅलेज, मधुबनी तथा झंझारपुर एवं फुलपरास के पॉल्ड ईवीएम हेतु देवनारायण काॅलेज, मधुबनी में व्यवस्था की गई है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सघन जांच पुलिस एवम् अर्धसैनिक बलों द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान 12आर्म्स,32कारतूस एवम् 32458लीटर अवैध शराब भी जप्त किए गए है। सीआरपीसी की धारा 107के तहत 19806 लोगो से बॉन्ड भरवाए गए हैं।
हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार शाम कलेक्ट्रेट के सामने मुख्य सड़क को लोगों ने जाम कर दिया। जख्मी शौकत अली एवं रियासत अली खून से लथपथ हालत में सड़क पर ही लेट गये। उनके परिजन भी सड़क पर बैठ गए। जिससे सड़क पर परिचालन पूरी तरह ठप हो गया। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। करीब एक घंटा सड़क पर यातायात बाधित रहा। बाद में नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर धरमपाल दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर जख्मी लोगों से बात की। समझा बुझाकर जाम हटाया।
जख्मी शौकत अली एवं रियासत अली रहिका थाना क्षेत्र के सुगौना गांव का रहने वाला है। उनका कहना था कि गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर खरौआ गांव में एक व्यक्ति के इंतकाल होने पर मिट्टी देने कब्रिस्तान गए थे। इसी दौरान इनके ग्रामीण मो. जूही, मो. मुमताज अन्य लोगों के साथ मिलकर जानलेवा हमले कर दिए। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। घटनास्थल पर भी पुलिस नहीं पहुंची। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी वे लोग मारपीट किया था। जेल भी गया था। जेल से आने पर जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस को इसकी जानकारी दी गई, फिर भी कोई एक्शन नहीं लिया गया। बता दें कि दोनों पक्षों के बीच कुछ महीने पूर्व मारपीट हुई थी।
दोनों पक्षों से नगर थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। उधर, सदर एसडीपीओ कामिनी वाला ने बताया कि घटना को लेकर स्थानीय पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.