मोहम्मद वासिमअकरम आर एन न्यूज़ ओब्रा औरंगाबाद, बिहार :
आज दिनांक 24 अगस्त 2020 को ग्रैंड डेमोक्रेटिक सर्कुलर फ्रंट गठबंधन की रैली ओबरा हाई स्कूल के मैदान में हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा एवं ए आई एम आई एम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी थे।
कार्यक्रम का संचालन आफताब राणा ने किया इसके अलावा सभा को मुशाहिद आलम, वीरेंद्र पासवान, ख्याली, हृदयानंद भारती, अरविंद प्रजापत, निर्भय पासवान, हाफिज फैजान, कमला प्रसाद मुखिया आदि ने संबोधित किया एवं ओबरा से इस गठबंधन के प्रत्याशी अजय कुमार के पक्ष में वोट की अपील की इस सभा में इस गठबंधन के बसपा से औरंगाबाद के प्रत्याशी अनिल कुमार यादव भी उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में उस समय लोगों को मायूसी हुई जब उपेंद्र कुशवाहा ने मंच पर संबोधित करते हुए यह सूचना दी कि ओवैसी साहब के आने का समय 4:00 शाम तक का प्रशासन ने अनुमति दिया था इसमें विलंब हो गया इसलिए इस सभा में वह उपस्थित नहीं हो पाएंगे। जैसे ही उन्होंने यह सूचना दी ओवैसी समर्थक मायूस हो गए और अपने घर की ओर प्रस्थान करने लगे बाद में उपेंद्र कुशवाहा ने सभा को संबोधित किया और कहा किस गठबंधन को वोट करें और बिहार को शिक्षित राज्य बनाने में सहयोग करें।
उन्होंने यह घोषणा भी की कि हमारी सरकार अगर बनती है तो हम किसी भी वैकेंसी को 6 माह के अंदर पूरा करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेकुलर फ्रंट गठबंधन के ओबरा के रालोसपा प्रत्याशी अजय कुमार, और औरंगाबाद के इस गठबंधन के बसपा प्रत्याशी अनिल कुमार को माला पहनाया और उनको जनता से वोट करने की अपील की।