मधुबनी-लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
मधुबनी जिले के बाबूवरही विधानसभा क्षेत्र में कई जगहों पर पीएम नरेन्द्र मोदी की वर्चुअल सभा होगी। जानकारी लदनियां प्रखंड स्थित सहोड़वा गांव निवासी वरिष्ठ जदयू कार्यकर्ता सह जिला जदयू सेवादल के उपाध्यक्ष प्रदीप राय व जदयू के चुनाव अभिकर्ता प्रो. रामप्रसाद सिन्हा ने संयुक्त रूप से दी है।
इन्होंने बताया कि 28 अक्टूबर को दरभंगा में आयोजित पीएम की चुनावी सभा का सीधा प्रसारण वर्चुअल सभा में होगा। जिसकी व्यवस्था लदनियां के गाढ़ा व खाजेडीह स्थित उच्चविद्याल, बाबूवरही के बरदाही दुर्गा मंदिर परिसर व बाबूवरही स्थित उच्चविद्याल एवं खजौली के पलार हाट परिसर में की गई है। इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों से अनुमति ली गई है।