मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
हाई स्कूल में अपग्रेडेड प्रखंड के मिडिल स्कूलों को कोड नहीं मिला है। नौंवी कक्षा में नामांकित छात्रों का रजिस्ट्रेशन होना है। रजिस्ट्रेशन के लिए विद्यालय कोड की जरूरत होती है। रजिस्ट्रेशन का समय 10 सितंबर से 28 सितंबर तक निर्धारित है।
निर्धारित समय के अनुसार रजिस्ट्रेशन के लिए पहुंच रहे छात्रों को कोड की प्रत्याशा में वापस होना पड़ रहा है। इस नव अपग्रेडेड स्कूल भवन में नौंवी की पढ़ाई की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ऑनलाइन 24 अगस्त को की थी। इन स्कूलों में मध्यविद्यालय पथलगाढ़ा, गजहरा, पिपराही, पथराही, सिपहगिरी, सिधपकला शामिल हैं।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इन मिडिल स्कूलों को कोड आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। विभाग ने इन विद्यालयों से छात्र व भवन से संबंधित रिपोर्ट मांगी है।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.