आर एन न्यूज के लिए मधुबनी - जयनगर से गुड्डू गुप्ता की रिपोर्ट। विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर सभी राजनैतिक दलों के द्वारा खजौली 33 विधानसभा क्षेत्र में दौरा हुआ शुरू । भाजपा के पूर्व विधायक अरुण शंकर प्रसाद की अगुवाई में देवधा समेत जयनगर अनुमंडल के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया ।
गुरुवार को देवधा स्थित भगवती स्थान में भारतीय जनता पार्टी शक्ति केंद्र और प्रखंड पदाधिकारी की बैठक में पूर्व विधायक श्री अरुण शंकर प्रसाद ने बताया कि प्रत्येक शक्ति केंद्र और प्रत्येक बूथ अस्तर पर बैठक करना है।उस वैठक में बूथ अध्यक्ष बूथ प्रभारी,बूथ कमिटी बीएल -2 सप्त रिसी को बैठक में रहना है।साथ मे सभी वरिष्ट कार्यकर्ता उस शक्ति केंद्र का जयनगर मण्डल प्रभारी जिला मंत्री संजय कुमार महतो ने बताया कि खजौली विधानसभा 1980 भाजपा लड़ रही है और भाजपा ही लड़ेगी ।
उक्त कार्य क्रम की अध्यक्षता किसुन देव सहनी ने किया वहीं सचालन अमरेश झा जिला उपाध्यक्ष ने केेया। मौके पर जिला नेता उद्धव कुँवर ,पूर्व मंडल अध्यक्ष नागेश्वर सिंह, विवेक कुमार युवा अध्यक्ष, पवन सिंह,सुरेन्द्र सिंह,मान गिर दास, सुरेश प्रसाद,संतोष साह समेत अन्य केे कार्यकर्ता मौजूूूद थे।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.