मधुबनी से आशीष / लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट :
मधुबनी जिले के 14 थानाध्यक्षों का तबादला एक साथ किया गया है। एसपी के आदेशानुसार रूपक कुमार अंबुज को अंधरामठ से भैरवस्थान, मनोज कुमार -2 को लदनियां से भेजा, अनिल कुमार- 2 को मधवापुर से लखनौर, क. अ. नि. रामाशीष कामती को नगर थाना से बाबूवरही, गया सिंह को रुद्रपुर से मधवापुर, संजय कुमार-5 को बाबूवरही से बिस्फी, क. अ. नि. धर्मेंद्र कुमार को जयनगर से अंधरामठ, क. अ. नि. प्रेमलाल पासवान को हरलाखी, संतोष कुमार सिंह भैरवस्थान को लदनियां, रामचन्द्र रावपाल खजौली को लौकही, अशोक कुमार 1 हरलाखी को रुद्रपुर व अंजेश कुमार को भेजा थाना से खिरहर थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है।
क.अ. नि. सुनील कुमार झा को बेनीपट्टी से हटाकर नरहिया ओपी का प्रभारी बनाया गया है। अविलंब योगदान देने का आदेश दिया गया है।