न्यूज़ डेस्क। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में राजद द्वारा इस बार अहम मुद्दा बिहार में बढ़ती बेरोजगारी होगी इसका इशारा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने किया है। शनिवार को तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी हटाओ वेबसाइट भी लॉन्च किया है। इस वेबसाइट का लिंक www.berojgarihatwao.co.in है। इसके इलावा एक टोल फ्री नंबर भी लॉन्च किया गया है ।जिसका नंबर 9334302020 है। इस वेबसाइट एवं फोन नंबर पर बिहार के बेरोजगार युवा अपनी बेरोजगारी से संबंधित समस्या बता सकेंगे तथा अपना बायोडाटा भी अपलोड कर सकेगें। इस वैबसाइट एवं फोन नंबर के माध्यम से बेरोजगारों का एक डेटाबेस तैयार होगा।
तेजस्वी यादव सीएम नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नितीश कुमार का दोहरा चरित्र उजागर होता है। साथ ही उन्होंने कहा बिहार के विकास के लिए जात-पात से ऊपर उठकर काम करने की जरूरत है, इस डबल इंजन सरकार में कोई गंभीरता नहीं है। सबसे अधिक बेरोजगारी बिहार में है जिसकी दर 46 फ़ीसदी है। यहां 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के लोग बेरोजगार है। तेजस्वी यादव ने कहा कि विभिन्न विभागों में लगभग साढ़े चार लाख रिक्तियां वर्षों से लंबित हैं जिनको भरने में सरकार की कोई दिलचस्पी या तत्परता कभी नहीं दिखी।
साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा अगर सत्ता में उनकी सरकार आती है तो सबसे पहले बिहार में सरकारी रिक्तियों को भरने का काम करेगी। तेजस्वी ने आगे कहा, पिछले एक साल से मैंने बेरोजगारी हटाने और रोजगार के अवसरों को सृजित करने के लिए सरकार से लगातार मांग किया है। नतीजतन, आज चुनाव में हार का खतरा भांपकर नौकरी का विज्ञापन देने का नाटक कर रहे हैं।


0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.