Header Ads Widget

जयनगर प्रखंड के पड़वा बेलही पंचायत के वार्ड 5 के डीलर की गिरफ्तारी व अनुज्ञप्ति अभी तक रद्द नहीं होने को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने अनुमंडल मुख्यालय स्थित एसडीओ कार्यालय के समक्ष प्रशासन के विरुद्ध रोषपूर्ण प्रदर्शन किया।


मधुबनी - जयनगर से गुड्डू गुप्ता की रिपोर्ट । जयनगर प्रखंड के पड़वा बेलही पंचायत के वार्ड 5 के डीलर की गिरफ्तारी व अनुज्ञप्ति अभी तक रद्द नहीं होने को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने अनुमंडल मुख्यालय स्थित एसडीओ कार्यालय के समक्ष प्रशासन के विरुद्ध रोषपूर्ण प्रदर्शन किया।

 प्रदर्शनकारीयों के अनुसार किया जा रहा प्रदर्शन का कारण यह है कि कालाबाज़ारी में संलिप्त डीलर बिंदेश्वर यादव की अभी तक नहीं हुई गिरफ्तारी व अनुज्ञप्ति रद्द नहीं होने को लेकर एसडीएम कार्यालय परिसर में  घंटो आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया गया। ग्रामीणों का कहना था कि विगत माह 22 जुलाई को बेलही के वार्ड 5 के डीलर द्वारा 18 बोरी सरकारी खाधान्न को कालाबाजारी करने के उद्देश्य से जयनगर भेजा जा रहा था। 

उसी समय ग्रामीणों ने अनाज से लदे बैलगाड़ी को अपने कब्जे में कर जयनगर थाने के हवाले किया था। तथा उक्त मामले में थानाध्यक्ष द्वारा डीलर विंदेश्वर यादव पर कांड संख्या 256/20 के तहत  कालाबाजारी किए जाने के मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज हुआ था। साथ ही डीलर पर लगाए गए सभी आरोपो कि शिकायत पर एसडीएम द्वारा नगरपंचायत के ईओ सह एमओ व पुलिस पदाधिकारी से जांच कराया गया था। 

वहीं दर्ज प्राथमिकी के बाद किया गया अनुसंधान में मामले की सत्यता पाए जाने पर एसपी ने डीलर की गिरफ्तारी का निर्देश जारी किया है। पर अभी तक उक्त आरोपी डीलर को  पुलिस की गिरफ्त से बाहर होने के कारण ग्रामीण आक्रोश में है। आक्रोशित ग्रामीणों की मांग है कि कालाबाजारी का मामला सत्य होने की स्थिति में आरोपी डीलर की अनुज्ञप्ति रद्द हो। जिसके लिए शुक्रवार को दर्जन भर ग्रामीणों ने एसडीएम से मिलकर लाईसेंस रद्द की मांग किया है। 

उक्त मौके पर ग्रामीणों में चन्देश्वर यादव,जगदेव यादव,कृष्ण यादव,राजलाल मंडल,दिलीप मंडल,रामेश्वर यादव,देवनाथ यादव,प्रदीप यादव,मंजु देवी समेत अन्य ग्रामीण शामिल थे। जयनगर एसडीएम बेबी कुमारी ने बताया कि मामले को गंभीरता के साथ देखा जा रहा है। जांच के बाद हर संभव कानूनी  कारवाई होगी।