Header Ads Widget

कोरोना से हुई मौत पर परिवार को मिला चार लाख का चेक




मधुबनी-लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

लदनियां प्रखंड मुख्यालय बाजार निवासी समाजसेवी व दवा व्यवसायी योगेंद्र यादव की  कोरोना से हुई मौत के बाद सीओ निशीथ नन्दन ने कोरोना मृतक की पत्नी को 4 लाख रुपये कि चेक  प्रदान किया।

जानकारी देते हुए सीओ निशीथ नन्दन ने कहा कि दो सप्ताह पूर्व कोरोना महामारी से समाजसेवी योगेंद्र यादव की मौत पटना स्थित  एम्स में हो गयी थी, जिसकी रिपोर्ट विभागीय पदाधिकारी को दी गयी थी,   सरकारी स्वीकृत्यादेश पर शुक्रवार को  उनके घर पहुंच कर पत्नी मंजू यादव को 4 लाख का चेक प्रदान किया गया।


मौके पर संबंधित वार्ड सदस्य जीतेंद्र कुमार, सरोज यादव, सीआई समेत अन्य लोग मौजूद थे।