Header Ads Widget

बीडीओ ने जीविका दीदियों के साथ की बैठक



मधुबनी- लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
 लदनियां प्रखंड परिसर स्थित सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र के सभागार में जीविका दीदियों की बैठक हुई। बैठक बीडीओ अखिलेश्वर कुमार की देखरेख में आयोजित थी। शुक्रवार को आयोजित जीविका दीदियों की बैठक को बीडीओ श्री कुमार की अनुमति से  BPM ने संबोधित किया। 


उन्होंने मतदान और लोकतंत्र की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में जीविका दीदियों की भूमिका के बारे में सविस्तर जानकारी दी। ऐसे मतदाता जो वोटर ID से वंचित है या वोटर लिस्ट में नाम नहीं है, ऐसे लोगों के नाम मतदाता सूची में जोड़न के नियम परिनियमों पर चर्चा की गयी।



 दीदियों को इसकी जानकारी लोगों तक पहुंचाने की बातें कही गयीं। यह भी बताया गया है कि 6 सितम्बर 2020 को इसके लिए स्पेशल ड्राइव चलेगा। हर एक BLO को संबंधित बूथ पर रहकर समस्या के समाधान की दिशा में इमानदारी से काम करना होगा।