Header Ads Widget

ठाकुरगंज प्रखंड के बहादुरपुर वर्णन कार गांव में वज्रपात गिरने से मछली मारने के दौरान दो युवक की मौत।



जिला संवाददाता नितेश कुमार किशनगंज बिहार किशनगंज ठाकुरगंज। ठाकुरगंज प्रखंड के बहादुरपुर वर्णन कार गांव में वज्रपात गिरने से मछली मारने के दौरान दो युवक की मौत। ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत दूधओटी पंचायत के तहत बहादुरपुर ननकार  गांव के दो व्यक्ति वज्रपात गिरने से मौत प्राप्त जानकारी के अनुसार मछली मारने के दौरान वज्रपात ग्यारह हजार बिजली के पोल से टकरा कर व्यक्ति के पास आ गिरा जिस कारण घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई घरवालों में छाया मातम मौके पर पहुंचे सैकड़ों ग्रामीण ।