न्यूज़ डेस्क। मोकामा से बाहुबली एवं निर्दलीय विधायक अनंत सिंह राजद से चुनाव लड़ने का संकेत दिया है । पटना के सिविल कोर्ट में लाए गए पेशी के दौरान अनंत सिंह ने पत्रकारों को बताया कि हमने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया है।
बताते चलें अनंत सिंह के आवास से मिले AK-47 एवं हैंडग्रेनेड के बरामद होने के बाद वह पटना के बेउर जेल में बंद हैं तथा उनकी जमानत याचिका भी पटना हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। इस मामले के सुनवाई के लिए वह सिविल कोर्ट पहुंचे थे । उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा इस कोरोना काल में किसी भी कैदी को फिजिकल पेशी पर रोक है, मगर फिर भी उन्हें कोर्ट में पेश करवाया जा रहा है।
कभी नीतीश के करीबी माना जाता था अनंत सिंह को इसके इलावा वह जदयू से विधायक भी रह चुके हैं। बाढ़ के एक युवक की हत्या के आरोप में आनंद सिंह को जेल जाना पड़ा था। जदयू और राजद की लड़ाई के कारण उन्हें टिकट नहीं मिल पाया तो उन्होंने निर्दलीय चुनाव जीतकर राजनीति के समीकरण बदले थे।
इस बार फिर एक बार अनंत सिंह को राजद की याद आई है, और वह आरजेडी के टिकट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने मोकामा विधानसभा को चुना है। अनंत सिंह भूमिहार समाज से आते हैं। मोकामा विधानसभा क्षेत्र भूमिहार बाहुल्य है। इसके अलावा इस इलाके में गरीबी भी अपने चरम पर है।अब देखना है आने वाले चुनाव में राजद उन्हें अपना उम्मीदवार बनाती है या नहीं।