Header Ads Widget

कुशवाहा समाज की सर्वदलीय बैठक में विधानसभा चुनाव में भागीदारी की उठी मांग



मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट :

 मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड स्थित भूतहा गांव के रामजानकी मंदिर परिसर में सर्वदलीय कुशवाहा समाज की बैठक हुई। बैठक में बाबूबरही विधानसभा के सभी प्रखंडों से कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। स्वागत महात्मा शुकदेव दास त्यागी ने किया। रुदल महतो की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए एनडीए व यूपीए से टिकट देने की मांग की।

निर्णय लिया कि इसबार इस विधानसभा से कुशवाहा समाज को एनडीए एवं यूपीए गठबंधन में टिकट देकर प्रतिनिधित्व करने का अवसर नहीं मिला तो, यह समाज दलगत भावना से ऊपर उठकर सर्वसम्मति से किसी एक कार्यकर्ता को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतारकर ताकत आजमाएगा।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि एनडीए के साथ रहते आए इस जाति को जदयू से टिकट नहीं मिलता है तो उन्हें यूपीए से भी कोई परहेज नहीं होगा। कार्यकर्ताओं ने कहा निर्दलीय प्रत्याशी उतारना उनकी राजनीति मजबूरी होगा। एनडीए के साथ रहने वाली सभी जातियों के उनकी जनसंख्या अधिक है। बावजूद इसके इस जाति की उपेक्षा होती रही है।  
बैठक को संबोधित करनेवालों में विधानसभा के संयोजक अरुण कुमार कुशवाहा, खजौली प्रखंड प्रमुख उषा सिंहा,जिप सदस्य प्रमोद कुमार सिंह,सांसद प्रतिनिधि राजदेव सिंह, रामबहादुर सिंह, रामसुंदर सिंह, अर्जुन सिंह,रामबालक सिंह,पवन सिंह,आनंद सिंह,धनिकलाल सिंह,चंद्रबिर सिंह,राधेप्रसाद सिंह,सुर्यनारायण सिंह,रामसोभीत सिंह,जीवछ सिंह,राम अवतार सिंह,अशोक ,रामचरित्र सिंह आदि शामिल थें।