Header Ads Widget

जयनगर अर्राहा एसएसबी के जवानों ने 160 बोतल नेपाली शराब समेत एक तस्कर को किया गिरफ्तार


जयनगर से संवाददाता गुड्डू गुप्ता की रिपोर्ट। जयनगर इंडो - नेपाल सीमा की पीलर पर एसएसबी 18 वीं वाहिनी के अर्राहा बीओपी के इंस्पेक्टर रोहित सिंह कटारिया  के नेतृत्व में बीओपी के जवानों ने गस्ती के दौरान 160 बोतल नेपाल निर्मित 3 सौ एमएल की शराब तीन बाइक समेत एक तस्कर को पकड़ने में कामयाब रही । 

दो तस्कर जवानों को देखते ही शराब व बाइक छोड़ कर नेपाली क्षेत्र में भागने में रहे सफल। कैम्प इंस्पेक्टर श्री सिंह ने बताया कि  तस्कर  जयनगर थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी अशोक यादव का पुत्र अमित कुमार यादव है। 

करवाई के नेतृत्व में बीओपी इंस्पेक्टर रोहित सिंह कटारिया , एसएसबी  जवान पाटिल हितेश, कैलाश गुप्ता , सत्यदेव ओझा, वेद प्रकाश समेत अन्य जवान  शामिल थे।गिरफ्तार तस्कर को बाईक और  शराब के साथ जयनगर थाना पुलिस को सुपूर्द कर  दिया गया। 

जयनगर थाना प्रभारी राज किशोर राम ने बताया की मध निषेध कानून के तहत कानूनी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया गया।