Header Ads Widget

बासोपट्टी के पीएचसी प्रभारी डाॅ.शीला आजाद के निधन पर शोकसभा का आयोजन उमगांव पीएचसी में




 मधुबनी - हरलाखी से संवाददाता रौशन कुमार सिंह की रिपोर्ट। बासोपट्टी पीएचसी प्रभारी डाॅ शिला आजाद के निधन पर पीएचसी उमगांव में एक शोकसभा का आयोजन किया गया.शोकसभा के दौरान पीएचसी के चिकित्सक समेत सभी स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा दो मिनट का मौन रख कर उनके दिवंगत आत्मा को शांति देने हेतू इश्वर से प्रार्थना की.इस दौरान पीएचसी प्रभारी डाॅ अजीत कुमार सिंह ने कहा की डाॅ शिला हरलाखी पीएचसी का वित्तीय प्रभारी थी.

उनके निधन से एक अपूरणीय क्षति हुई है.जिससे हमलोग आहत है.कहा कि जिसने अपना पुरा जीवन समाज का सेवा में गुजार दी तथा अपने कार्यकाल में हजारों लोगों का जान बचाई,आखिरकार दुसरे को बचाते-बचाते स्वंय कोरोना से जंग हार गई.शोकसभा में डाo के डी राय,डाॅ संजय कुमार,डाॅ नंदनी,हेल्थ मैनेजर अजित कुमार मिश्र,बी सी एम सतीश तिवारी, लिपिक रमेश कुमार, कर्मी राज कुमार सिंह,यदुवंश प्रसाद सिंह,रामवृक्ष ठाकुर,उपेन्द्र मंडल ,सूर्यनारायण ठाकुर,मोती रहमान,सादिक हुसैन,चंदेशवर महतो,राम प्रवेश तिवारी,अमीर लाल यादव ,संतोष कुमार, पूनम कुमारी,रानीता कुमारी,रेखा कुमारी साथ ही पी एच सी के सभी कर्मचारी एवं कर्मी शामिल हुए.