मधुबनी - जयनगर से संवाददाता राघवेंद्र झा की रिपोर्ट।
एसएसबी के सीमांत पटना के आईजी संजय कुमार ने शनिवार को बाजार समिति स्थित 48वीं बटालियन का निरीक्षण किया।
वे वार्षिक रूटीन निरीक्षण व बॉर्डर पर भ्रमण के उद्देश्य से जयनगर पहुंचा। इससे पुर्व शुक्रवार की रात 18वीं बटालियन के लगडी बीओपी पर रात्रि विश्राम किये। तथा कई आवश्यक निर्देश दिये। आईजी संजय कुमार ने 48वीं बटालियन मुख्यालय का निरीक्षण के बाद अधिकारियों को विसभा चुनाव के बावत बॉर्डर पर विशेष चौकसी बढ़ाने,गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया।
उन्होंने भारतीय व नेपाली पुलिस व एपीएफ से तालमेल बढ़ा कर बॉर्डर पर गहन जांच व गश्ती बढ़ाने का सख्त निर्देश दिये। ताकि दोनों देश के अवाछिंत तत्वों,शराब माफियाओं व धंधेबाजों तथा हथियार धंधेबाजों पर नकेल कसा जाऐगा।
उन्होंने दोनो देश के सुरक्षा बलों से आसुचना तंत्र मजबुती देने पर बल दिया। निरीक्षण के क्रम में उन्हें जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। आईजी ने कोविद 19 को देखते हुये सुरक्षा का विशेष ध्यान देने की भी नसीहत दिया। कार्यवाहक कमांडेंट शंकर सिंह, उप कमांडेंट चंद्रशेखर,अनुज कुमार, हर्षित कुमावत, उप कमांडेंट, डॉ अनुज कुमार, चिकित्सा अधिकारी शामिल थे। 18वीं बटालियन के लगदी बीओपी पर कार्यवाहक कमांडेंट अरविंद वर्मा उपस्थित थे।