मधुबनी - हरलाखी से रौशन सिंह की रिपोर्ट । हरलाखी थाना परिसर में विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जहां पूर्व थानाध्यक्ष अशोक कुमार को गाजे-बाजे के साथ क्षेत्र के लोगों ने भावभीनी विदाई दी.इस अवसर पर दर्जनों जनप्रतिनिधि, समाजसेवियों ने मिथिला परंपरा के अनुसार पाग व चादर देकर विदाई दी वहीं नये थानाध्यक्ष प्रेम लाल पासवान को फुल माला पहनाकर स्वागत किया.उनके विदाई पर सभी लोग भावुक हो गए.
इस अवसर पर निवर्तमान थानाध्यक्ष ने कहा कि हरलाखी के लोगों से बहुत प्यार व सम्मान मिला है.यहाँ के लोगों ने विधि व्यवस्था व शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने में अहम योगदान दी. कहा कि यहां के लोगों का प्यार और स्नेह भुलाया नहीं जा सकता है.
मौके पर एसआइ विनय शर्मा, धनंजय सिंह, तालिब खान, एएसआई धर्मेन्द्र कुमार,शिवजी सिंह,प्रशिक्षु दरोगा अमर ज्योति, वीरेंद्र कुमार समेत सभी पुलिस कर्मी और ग्रामीणों ने निवर्तमान थानाध्यक्ष के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके बेहतर भविष्य की भी कामना भी किए.मौके पर सदरे आलम, राघवेश चौरसिया, संतोष कुमार यादव, राहुल सिंह, परशुराम राय, अनिल साह, संजीव दास, अखिलेश झा, मनोज कुमार समेत क्षेत्र के दर्जनों लोग मौजूद थे.


0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.