मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट :
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर राकेश कुमार ने रविवार को लदनियां प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में बीडीओ व सीओ के साथ बैठक की। बैठक में प्रखंड स्तर पर निर्वाचन कार्य की चल रही तैयारी की समीक्षा की गई।
निर्वाची पदाधिकारी राकेश कुमार ने प्रखंड के सभी 179 मतदान केंद्रों से संबंधित भौतिक सत्यापन की जानकारी ली। उन्होंने बीडीओ एवं थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह को प्रत्येक मतदान केन्द्रों की सत्यापन रिपोर्ट व क्रिटिकल मतदान केंद्रों की मैपिंग रिपोर्ट अविलंब उपस्थापित करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि लदनियां प्रखंड के सभी मतदान केन्द्र सीसीटीवी कैमरे से लैस होंगे। शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.