मधुबनी- लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट । पुरातन काल से मिथिलांचल में मनाये जाने वाला अनंत चतुर्दशी पर्व प्रखंड में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। लोगों ने स्नान कर पूजा अर्चना की। कड़ाके की धूप व उमस के बीच पूजा समिधा जुटाने में लोग व्यस्त दिखे।
विभिन्न प्रकार के पकवानों के साथ लोगों ने भगवान विष्णु की आराधना की। पूजा देखने के लिए बच्चे उत्साहित दिखे। पंडितों के द्वारा सम्पन्न इस पूजा के बाद लोगों ने अपनी बांहों में मंत्र सिद्ध अनंत धागे को धारण किया।
पंडित विन्देश्वर प्रसाद ने बताया कि आज के दिन भगवान विष्णु के नाम से जो व्यक्ति अपनी बांह पर इस धागे को धारण करते हैं, उन्हें दैहिक, दैविक व भौतिक ताप से मुक्ति मिलती है।