मधुबनी - रहिका से उमर फारुक की रिपोर्ट।
जीबछ नदी के जल स्तर में वृद्धि होने से सैकड़ों एकड़ में लगी हुई फसल डूब गई है।पिछले चार दिनों से लगातार बारिश होने से जीबछ नदी के आसपास के भूमि में पानी तेजी से फैल रहा है।जीबछ नदी प्रखंड के नाजिरपुर,सौराठ, जगतपुर, सप्ता, भच्छी,मलंगिया एवं इजरा पंचायतों के बघारों में लगी धान की फसल को नुकसान करना शुरू कर दिया है।
फसलों के डूबने से किसान हताश हो गए हैं।किसानों ने बताया कि उतरा नक्षत्र में बहुत ज्यादा बारिश हुई है।खेतों में पानी लबालब भर गया है।अब पानी की जरूरत कम थी।अगात किस्मों के धान की बाली निकल पड़ा है।लेकिन पानी के लगातार बढने से धान की तैयार फसल पर आफत आ गया है।किसान बर्षा खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं कि बारिश थमेगा तो फसल बच सकता है।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.