मधुबनी - कलुआही से सरमोद कुमार की रिपोर्ट.। प्रखंड के गांव मधेपुर राम जानकी मंदिर परिसर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा सर्वसम्मति से कलुआही आम आदमी पार्टी प्रखंड अध्यक्ष के पद पर रविंदर कुमार चौधरी को मनोनीत किया गया।
जिसका अध्यक्षता नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष रविंदर कुमार चौधरी ने किया जिसमें आम आदमी पार्टी बेनीपट्टी विधान सभा प्रत्याशी ललित यादव शामिल थे । मंच संचालन आम आदमी पार्टी बेनीपट्टी के संयोजक गोपाल यादव ने किया। कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के सर्वसम्मति से रविंदर चौधरी को आम आदमी पार्टी का प्रखण्ड अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
इससे पहले आम आदमी पार्टी कलुआही प्रखंड अध्यक्ष के पद पर रामचंद्र यादव गांव मुरेठ निवासी को बनाया गया था। अब रामचंद्र यादव को बेनीपट्टी आम आदमी कांटी प्रखंड सचिव बनाया गया है। आम आदमी पार्टी प्रखंड अध्यक्ष रविंदर चौधरी ने सभी कार्यकर्ताओं को पाग दोपट्टा एंव माला से सम्मानित किया।
बेनीपट्टी विधानसभा प्रत्याशी ललित यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर बिहार में शिक्षा स्वास्थ्य एवं भ्रष्टाचार का समाधान चाहते हैं तो आप लोग आम आदमी पार्टी को वोट देकर पार्टी का हाथ मजबूत करें । उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल दिल्ली में विकास का गंगा बहा रहे है।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.