मधुबनी - बिस्फी से दीवाकर लाल दास की रिपोर्टः थाना क्षेत्र के सादुल्हपुर पंचायत के एसएच 75 के गटोली गांव के समीप भारी मात्रा में बिस्फी थाना पुलिस ने शराब बरामद की है ।थाना अध्यक्ष उमेश कुमार पासवान ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान एएसआई कमलेश्वर प्रसाद राय के नेतृत्व में पुलिस ने एक पिकप एवं टाटा इंडिको गाड़ी पर लदे 540 लीटर नेपाली देशी शराब तथा 230 बोतल बियर के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया ।
उन्होंने बताया कि तस्कर साहरघाट की तरफ से दरभंगा की ओर शराब का खेप ले जाया जा रहा था ।गटोली चौक के समीप पुलिस को देख शराब तस्कर अपनी गाड़ी को तेजी से भागने लगा ।लेकिन पुलिस ने खदेड़ कर उसे पकड़ने में सफल रही ।
पकड़े गए तस्कर दरभंगा जिला के मब्बी थाना एवं कमतौल थाना तथा हरलाखी थाना क्षेत्र के रौशन कुमार ,सूर्यकांत कुमार एवं धीरज कुमार साह ,मनीष कुमार तथा रौशन यादव बताए जा रहे है ।थाना अध्यक्ष ने बताया कि शराब बंदी कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार सभी तस्कर को आगे की करवाई हेतु न्यायिक हिरासत भेज दी गई है ।मौके पर एसआई सुरेंद्र यादव ,एएसआई कमलेश प्रसाद राय ,सुरेश चौधरी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे ।