ठाकुरगंज___ प्रखंड कार्यालय में आगामी मोहर्रम के पेशे नज़र शांति समिति की बुलाई गई एक अहम बैठक इस दौरान को रोना संक्रमण का मौजूदा हालात को देखते हुए एवं विभागीय आदेश के अनुसार इस बार सामूहिक रूप से मोहर्रम नहीं मनाने ताजिया जुलूस (अखाड़े) निकालने एवं सार्वजनिक स्थल पर ताजिया को रखने पर रहेगी पूरी पाबंदी वही शस्त्री प्रर्दशन एवं लाउडस्पीकर पर भी पूर्णत रोक जैसे कई अहम मुद्दे पर बैठक में हुई खास चर्चा दूसरी तरफ इमामबाड़ा अजाखाना जरीखाना की साफ सफाई सजावट व रोशनी लाइट पर मिलेगी छुट
इस मौके पर बीडीओ सीओ इंस्पेक्टर सर्किल के सभी थाना अध्यक्ष एवं स्थानीय पंचायत के जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित सामूहिक रूप से मोहर्रम नहीं मनाने को लेकर सुन्नी व शिया वक्फ बोर्ड (बिहार) ने भी जारी कर चुके हैं पत्र
रिपोर्टर नितेश कुमार वत्स
तहसील ठाकुरगंज जिला किशनगंज बिहार
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.