Header Ads Widget

कोरोना के मद्देनजर मध्य विधालय महथा के छात्र ने बनाया साउंड सेंसर सेनिटाइजर


मधुबनी से आशीष झा की रिपोर्ट। मधुबनी। इस वैश्विक महामारी काेराेना के बढ़ते खतरे के बाद इससे बचने के उपाय भी तेज हाे गए हैं। लदनियां प्रखंड अंतर्गत मध्य विधालय महथा के कक्षा 7 वां के एक छात्र प्रितम कुमार ने ही ऐसा कमाल कर दिखाया है। अगर तकनीक का सही दिशा में इस्तेमाल किया जाए तो यह एक वरदान साबित हो सकती है। 

इसी तकनीक का इस्तेमाल कर इसी विधालय के प्रधानाध्यापक सह विज्ञान के शिक्षक प्रामर्शदाता प्रेमनाथ गोसाई के छात्र प्रितम कुमार ने एक स्वचालित हैंड सैनिटाइजर तैयार किया है। शिक्षक प्रेमनाथ गोसाई ने कहा कि वर्तमान समय को देखते हुए इस सैनिटाइजर को बनाया है। 

दूसरी बड़ी बात यह है कि इसमें स्वच्छ भारत अभियान को ध्यान में रखा है। इस प्रोजेक्ट की मुख्य विशेषताएं हैं कि इसमें इस्तेमाल किए गए साउंड सेंसर  से मोटर में लगे स्विच ऑफ और ऑन होते है। जिस कारण नल अपने आप बंद और चालू होते है। येही कारण है कि लोगों के द्वारा इस नल के सामने ताली बजाने से स्वतः साबुन पानी का घोल मिलने लगता है और फिर ताली बजाने पर नल अपने आप बंद हो जाता है। इस साउंड सेंसर सेनिटाइजर इसी गांव महथा के शिक्षक दिलीप चौधरी के पुत्र प्रितम कुमार द्वारा बनाए जाने को लेकर छात्र प्रितम को प्रखंड के सभी शिक्षक व बुद्धिजीवीयों ने बधाई दी है।