मधुबनी जयनगर से गुड्डू गुप्ता की रिपोर्ट । (जयनगर ) आगामी विधानसभा चुनाव पूर्व राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा सभी विभागीय पदाधिकारी का तबादला के क्रम में जयनगर के एसडीओ शंकर शरण ओमी के एसडीपीओ सुमित कुमार का भी तबादला कर दिया गया है ।जयनगर समेत 49 अनुमंडलों में नए एसडीओ की तैनाती की गयी है।जयनगर के अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी का तबादला हो गया है ।
उन्हें कटिहार भेजा गया है उनके स्थान पर जयनगर के नए अनुमंडल पदाधिकारी बेबी कुमारी को बनाया गया है । बता दें कि जयनगर में अपने कार्यकाल में अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी ने भीषण बाढ़ जैसी आपदा समेत वैश्विक महामारी कोरोना संकट काल में बेहतर कार्य किये थे ।जयनगर के नए एसडीएम बेबी कुमारी इससे पहले पटना के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग पशु गणना के उपाधीक्षक के रूप में पदस्थापित थी।जिन्हें जयनगर अनुमंडल के एसडीएम के रूप में तैनात किया गया है।