Header Ads Widget

ठाकुरगंज में अंचलाधिकारी पद पर ओमप्रकाश भगत (नये सीओ) ने पदभार ग्रहण किया।


 ठाकुरगंज_____ लम्बेसमय के बाद बीते दिन अंचल कार्यालय ठाकुरगंज में अंचलाधिकारी पद पर ओमप्रकाश भगत (नये सीओ) ने पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद अंचलाधिकारी श्री भगत ने पत्रकारों से हुए मुखातिब, कहा कि सबसे पहले ठाकुरगंज अंचल में लंबित कार्य का किया जाएगा निपटारा। श्री भगत का पदभार को लेकर लोगों ने पेश किया 

रिपोर्टर नितेश कुमार वत्स
तहसील ठाकुरगंज जिला किशनगंज बिहार